हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रतिष्ठित टॉप -20 ग्लोबल वुमेन ऑफ एक्सिलेंस-2021 अवॉर्ड के लिए चुना गया है. डॉ. तमिलिसाई सौदरराजन वर्तमान में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही हैं. फिलहाल वह पुडुचेरी में हैं, वे वर्चुअल मोड में यह अवॉर्ड स्वीकार करेंगी.
यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अमेरिकी कांग्रेसी डैनी के डेविस के नेतृत्व वाले मल्टी एथनिक एडवाइजरी टास्क फोर्स, इलिनोइस द्वारा दिया जा रहा है.
डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन को महिला अधिकार, लिंग समानता, और महिला समानता और समाज में उत्कृष्ट योगदान के यह अवॉर्ड दिया गया हैं.