दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के डब्ल्यूबीएसएससी घोटाला मामले में चटर्जी की सीबीआई अदालत में पेशी - पश्चिम बंगाल शिक्षा घोटाला

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) घोटाले के संबंध में अलीपुर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया.

Ex-West Bengal min Partha Chatterjee brought to Special CBI court, Alipore in connection with West Bengal School Service Commission
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री को डब्ल्यूबीएसएससी घोटाले के मामले में विशेष सीबीआई अदालत लाया गया

By

Published : Oct 31, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 11:46 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) घोटाले के संबंध में अलीपुर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सीबीआई की एक विशेष अदालत के आदेश पर पूर्व मंत्री की पेशी हुई है. इससे पहले सीबीआई अदालत ने सुरक्षा के आधार पर चटर्जी की व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग को ठुकरा दिया था.

बता दें कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के कथित पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) घोटाले के संबंध में सुनवाई के दौरान सुरक्षा आधार पर पार्थ चटर्जी की ऑनलाइन पेशी की मांग करने वाले प्रेसीडेंसी विशेष सुधार गृह के एक आवेदन को शुक्रवार को खारिज कर दिया था. वहीं, अदालत ने जेल प्रशासन को सोमवार सुबह 10.20 बजे तक तृणमूल कांग्रेस नेता को व्यक्तिगत रूप से पेश करने का आदेश दिया था.

वहीं, बैंकशाल अदालत ने बीते शुक्रवार को तृणमूल विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उनकी न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी. भट्टाचार्य को सीबीआई ने डब्ल्यूबीएसएससी घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Oct 31, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details