कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है और डॉक्टरों की सलाह पर घर में ही आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूत्र ने मंगलवार को कहा, बुद्धदेब भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और उनके रिश्तेदार के नमूने लिए गए थे और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ‘मेडिकल बोर्ड’ ने मीरा भट्टाचार्य के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है.