अगरतला : त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पूर्वोत्तर राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर 22 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया (Ex Tripura CM files nomination for Rajya Sabha).
देब के नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त उनके साथ मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिश्नु देव वर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य भी मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद देब ने पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे हरियाणा के लिए भाजपा का प्रभारी बनाया और त्रिपुरा से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुझे नामित किया. मैं दोनों राज्यों में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.'
उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूर्वोत्तर राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. देब ने कहा, 'भाजपा ने 2018 में 60 सदस्यीय विधानसभा की 36 सीटें जीती थीं और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अगले साल सदन में पार्टी की ताकत बढ़े.' भाजपा नेता ने माणिक साहा की अगुवाई वाली राज्य सरकार की 'लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने' में उसके प्रदर्शन के लिए सराहना की.
साहा के इस्तीफे से खाली हुई है सीट :देब राज्यसभा की जिस सीट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं वह साहा के इस्तीफे से खाली हुई है, जिन्हें उनके स्थान पर मुख्यमंत्री बनाया गया है. त्रिपुरा के पूर्व मंत्री और माकपा नेता भानु लाल साहा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पहले ही सौंप दिया है. देब की जीत तय मानी जा रही है क्योंकि भाजपा के पास विधानसभा में बहुमत है. भाजपा और उसके सहयोगी दल आईपीएफटी के सदन में 44 विधायक हैं जबकि वाम मोर्चा के 15 और कांग्रेस का एक विधायक है.
पढ़ें- त्रिपुरा: शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम बिप्लव देव की विवेकानंद से तुलना की, विवादों में घिरे