जयपुर : लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को 15 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर के एक निजी होटल लोन धोखाधड़ी मामले में रविवार को दिल्ली से चौधरी को गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें जैसलमेर लाया गया.
इसके बाद उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके अधिवक्ता ने जमानत अर्जी पेश की. लेकिन कोर्ट ने जमानत अर्जी को खारिज करते हुए 15 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद चौधरी को जेल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले उनका मेडिकल करवाया गया.
प्रतीप चौधरी पर करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर 25 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप है.