दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित, सेहत में हो रहा है सुधार : एम्स अधिकारी - मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित पाए गए है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यह जानकारी एम्स के अधिकारियों ने दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

By

Published : Oct 16, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former prime minister Manmohan Singh ) डेंगू से पीड़ित पाए गए है, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. एम्स अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस नेता सिंह (89) को बुखार के बाद कमजोरी होने पर बुधवार शाम यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था

एम्स के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.'

सिंह को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों का एक दल उनकी देखरेख कर रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

मुलाकात के दौरान एक फोटोग्राफर भी उनके साथ मौजूद था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.

मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने परिवार की मर्जी के खिलाफ फोटोग्राफर को साथ लाने के लिए मांडविया पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें-झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने जीवित डॉ मनमोहन सिंह को कहा दिवंगत और मौन रखवाकर दी श्रद्धांजलि

दमन सिंह ने 'द प्रिंट' को बताया कि उनकी मां बहुत परेशान थीं क्योंकि एक फोटोग्राफर मंत्री के साथ कमरे में घुस आया था. लेकिन जब उन्होंने जोर देकर फोटोग्राफर को कमरे से बाहर निकालने के लिये कहा तो 'उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया.'

दमन सिंह ने कहा, 'वह बहुत परेशान थी. मेरे माता-पिता एक कठिन परिस्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं. वे बुजुर्ग लोग हैं. चिड़ियाघर में रखे गए जानवर नहीं हैं.'

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details