नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
इसके साथ-साथ देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नामा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. देवेगौड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनों और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. बता दें, पूर्व पीएम देवेगौड़ा की उम्र करीब 87 साल है.