दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के पूर्व वित्तमंत्री रामकृष्ण पटनायक का निधन - रामकृष्ण पटनायक का निधन

ओडिशा के पूर्व वित्त मंत्री रामकृष्ण पटनायक का आज सुबह तकरीबन नौ बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. उनकी बेटी अनिता शुभदर्शिनी ने उनके निधन की जानकारी दी.

Ramakrishna Patnaik passes away
पूर्व वित्तमंत्री रामकृष्ण पटनायक का निधन

By

Published : Dec 24, 2021, 3:02 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा के पूर्व वित्त मंत्री रामकृष्ण पटनायक का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार को अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह 81 साल के थे. उनकी बेटी अनिता शुभदर्शिनी ने यह जानकारी दी. उनका निधन सुबह तकरीबन नौ बजकर 30 मिनट पर हुआ. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे.

पूर्व मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें अनुभवी राजनेता और एक अच्छा प्रशासक करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'वह बीजू पटनायक के समर्पित अनुयायी थे और गंजाम जिले के समग्र विकास में उन्होंने बेहद योगदान दिया था.'

गंजाम जिले के कोडाला से छह बार विधायक रहे पटनायक ने मंत्री के तौर पर वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभाग संभाले. वह 1996 से 1997 के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. उन्हें 'गंजाम का शेर' भी कहा जाता था. वह बीजू पटनायक और नवीन पटनायक दोनों के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे.

पटनायक मुख्यमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ मतभेद के बाद 2002 में बीजद का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद वह और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और अपनी बेटी अनिता के साथ 2014 के लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details