बलरामपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलरामपुर जिले में तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता फिरोज पप्पू हत्याकांड (SP leader Firoz Pappu Murder) का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी और दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद व सपा नेता रिजवान जहीर ने बेटी जेबा रिजवान को सपा से टिकट मिलने की राह में रोड़ा बने फिरोज पप्पू की भाड़े के हत्यारों से निर्मम हत्या कराई थी.
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता फिरोज पप्पू के हत्या मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि मृतक फिरोज पप्पू के भाई अफरोज अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 10 जांच टीमें बनाकर मामले की छानबीन की जा रही थी. इसमें सीसीटीवी फुटेज जांच टीम, सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन टीम लगी हुई थीं. सीसीटीवी फुटेज टीम ने 250 से अधिक फुटेज एकत्र किए गए थे. फुटेज के आधार पर 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद हत्या में शामिल अपराधी मेराज और महफूज को गिरफ्तार किया गया.