नई दिल्ली : पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी कितने 'अय्याश' होते हैं, इसका खुलासा खुद वहां के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया है. उनकी मानें तो सेना के टॉप ऑफिसर्स नेताओं को हनी ट्रैप भी करते हैं. पाक सेना के पूर्व प्रवक्ता आदिल राजा ने दावा किया है कि पूर्व सेना प्रमुख जन. कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के पूर्व चीफ जन. फैज का पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के साथ जिस्मानी संबंध थे.
राजा ने एक वीडियो ब्लॉग में यह दावा किया है. राजा के अनुसार पाकिस्तान की टॉप अभिनेत्रियां और मॉडल का इस्तेमाल सेना के अधिकारी करते रहे हैं. उन्होंने आगे बताया है कि सैन्य अधिकारी नेताओं के पास इन महिलाओं को भेजकर उनका हनी ट्रैप करते हैं. उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया है, बल्कि उनकी जगह पर कुछ शॉर्ट फॉर्म लिखे हैं.
यह खबर सामने आते ही पाकिस्तान की कई अभिनेत्रियों ने राजा की आलोचना की है. कई अभिनेत्रियों ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी भी दी है. कुब्रा खान नाम की एक अभिनेत्री ने कहा कि वह जल्द ही राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. एक अन्य एक्ट्रेस मेहविश हयात ने भी राजा को अपना बयान वापस लेने को कहा है. हयात का नाम दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ा था. इन बयानों के बाद राजा ने कहा कि उन्होंने किसी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है. उनके अनुसार जिन शॉर्ट फॉर्म से नाम बताया गया है, उस नाम के और भी कई लोग हो सकते हैं.
समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा निर्मित नाटकों में काम करने वाली अभिनेत्रियों के नाम के शुरुआती अक्षर समझ लिए। उन अभिनेत्रियों में सजल एली भी शामिल थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्रोल पोस्ट किए गए और अंत में सजल ने इस प्रवृत्ति की निंदा करते हुए उन्हें जवाब दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत होता जा रहा है, चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे बुरा रूप है."