नई दिल्ली/शिमला : कांग्रेस ने प्रतिभा वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रतिभा वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू को क्रमशः सीएलपी नेता और अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को देर शाम इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे. राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि फिलहाल अभी वर्किंग प्रेसिडेंट लगाने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का कार्यकाल कुछ महीने पहले ही पूरा हो चुका है. राठौर को हटाने की अटकलें पहले भी कई बार लग चुकी हैं. संगठन में बार-बार बदलाव की अटकलों से कांग्रेस कार्यकर्ता भी हताश हैं. इसका असर कांग्रेस की कार्यशैली पर साफ तौर पर दिख रहा है. कांग्रेस ने संगठन में बदलाव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की कमान प्रतिभा सिंह को सौंपी है.
दरअसल दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत दर्ज की है. आप ने हिमाचल में भी अभी से रोड शो करने शुरू कर दिए हैं, जिसको लेकर कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बदली है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की पत्नी प्रतिभा वीरभद्र सिंह को राज्य की कमान सौंपकर आम आदमी पार्टी को संकेत दे दिया है कि उसके लिए हिमाचल की राह आसान नहीं है. कांग्रेस प्रतिभा के जरिए वीरभद्र की इमेज को भुनाने की कोशिश करेगी.