हल्द्वानी : 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को हल्द्वानी (haldwani) पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान जब उसने पूछा गया कि 2022 का चुनाव बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हैं और उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा (kumbh corona fake test) पर भी त्रिवेंद्र ने बयान दिया.
कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा को लेकर जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा हुआ है या नहीं ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच के आदेश दिए है. जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी होगी. एसआईटी ईमानदारी से अपना काम कर रही है.
2022 का चुनाव तीरथ के चेहरे पर