देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. एक पत्र के जरिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, राज्य का नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वो बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे.
इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच भी कहा था कि, उन्हें इस बार चुनाव लड़ना नहीं लड़ना है. पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.