बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को लेकर अपमानजनक भाषाओं का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पीएम मोदी के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं. सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि ये नेता पीएम मोदी के सामने 'कांपते' हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि 15वें फाइनेंशियल कमीशन ने कर्नाटक को 5495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की थी. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे रिलीज नहीं किया.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग होती रही है. दोनों ही ओर से आपत्तिजनक बयान दिए जाते रहे हैं. यहां तक कि जेडीएस की ओर से भी कई बार ऐसे बयान दिए गए, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने गृह अमित शाह को 'जोसेफ गोएबल्स' बताया था. गोएबल्स हिटलर के लिए प्रोपेगेंडा का काम किया करता था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की. वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धारमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है. बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं.
बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी. सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं. आप उनके सामने कांपते हैं.’’