मैसुरु: कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि सीडी लाने वाले को गिरफ्तार कर जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए.
पूर्व सीएम ने सीडी कांड के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए रमेश जारकीहोली का नाम लिए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह सीडी करीब दो-तीन महीने पहले ही आ गई थी. एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सीडी के लिए पांच करोड़ का सौदा हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को सीडी सामने लाने के लिए ब्लैकमेलर्स को गिरफ्तार करना चाहिए और उसकी जांच करनी चाहिए. पैसे के लिए इस तरह का रैकेट है.
पढ़ें:कर्नाटक: 'सेक्स सीडी' कांड में रमेश जारकीहोली पहले नेता नहीं, लंबी है फेहरिस्त
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ बता रहे हैं कि उनके पास पूर्व सीएम की सीडी थी. यह बताएं कि यह कौन है. हालांकि, लोग हमें भी संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इस मामले से मेरा कोई संबंध नही है.