छिन्दवाड़ा : जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर भुट्टा पार्टी से पार्टी में एकजुटता दिखाई जा सकती थी, तो बीजेपी को भुट्टा पार्टी की जगह लड्डू पार्टी करना था. इस दौरान उन्होंने आदिवासी दिवस की छुट्टी को लेकर भी आवाज उठाई.
विधानसभा और लोकसभा सत्र नहीं चलने पर भी पार्टी की मंशा पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे खुद राज्यसभा और लोकसभा जैसे सदनों में संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं. सदन के पहले सभी दलों को बैठाकर खासतौर पर विपक्ष को विश्वास में लेकर मुद्दों पर चर्चा की जाती है. जनहित के मुद्दों पर विचार सदनों में किया जाता है, लेकिन इनकी पहले से ही मंशा थी कि सदन नहीं चलने दिया जाएगा. पहले से ही लिखित कुल चार दिनों का विधानसभा सत्र लाया गया. इसमें भी उसे पूरा नहीं चलने दिया. यही हाल लोकसभा का रहा, जहां पर तानाशाही चल रही है.