नई दिल्ली :पूर्व सीजेआई और राज्य सभा सांसद रंजन गोगोई ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने पर कहा है कि कानून अपना काम करेगा. गोगोई ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि बुधवार को वे राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वे सोमवार और मंगलवार को राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. गोगोई ने उम्मीद जताई कि वे गुरुवार को राज्य सभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.
पूर्व सीजेआई और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के खिलाफ संसद की कार्यवाही में भाग न लेने के आरोप लगे हैं. कई पार्टियों के राज्यसभा सांसदों द्वारा सदन की कार्यवाही में भाग लेने संबंधी गोगोई की टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराई और रंजन गोगोई के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि गत 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ex CJI Ranjan Gogoi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion against Ranjan Gogoi) पेश किया गया. राज्य सभा के मनोनीत सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद मौसम नूर ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश (Mausam Noor Ranjan Gogoi Privilege motion) किया.