दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी टीएमसी में शामिल होंगी - कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा

पश्चिम बंगाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर टीएमसी को कभी नहीं छोड़ा.

Somen Mitra
Somen Mitra

By

Published : Aug 29, 2021, 3:39 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की पूर्व विधायक और दिवंगत राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर टीएमसी को कभी नहीं छोड़ा.

उन्होंने कहा, 'मैंने फिर से टीएमसी में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि आप राजनीतिक मंच के बिना लोगों के कल्याण के लिए बड़े काम नहीं कर सकते.'

सुनिए क्या कहा

पूर्व विधायक ने टीएमसी के साथ बढ़ते मतभेदों का हवाला देते हुए 2014 में अपनी चौरंगी सीट से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक ने कहा, 'मैंने कभी टीएमसी नहीं छोड़ी. मैं कभी किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हुई.

पढ़ें- सोमेन मित्रा के बेटे ने दिया इस्तीफा, अधीर रंजन काे लेकर कही बड़ी बात

टीएमसी में अपनी नई जिम्मेदारियों के बारे में पूछे जाने पर, मित्रा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरी सही जिम्मेदारी क्या होगी, लेकिन मुझे महिलाओं के लिए एक समिति के लिए काम करने और जिला स्तर पर जाकर लोगों से मिलने के लिए कहा गया है.'

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details