कोलकाता : पश्चिम बंगाल की पूर्व विधायक और दिवंगत राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर टीएमसी को कभी नहीं छोड़ा.
उन्होंने कहा, 'मैंने फिर से टीएमसी में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि आप राजनीतिक मंच के बिना लोगों के कल्याण के लिए बड़े काम नहीं कर सकते.'
पूर्व विधायक ने टीएमसी के साथ बढ़ते मतभेदों का हवाला देते हुए 2014 में अपनी चौरंगी सीट से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व विधायक ने कहा, 'मैंने कभी टीएमसी नहीं छोड़ी. मैं कभी किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हुई.