दिल्ली

delhi

असम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ भूमिधर बर्मन का निधन

By

Published : Apr 18, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:21 PM IST

असम के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ भूमिधर बर्मन का निधन हो गया है. बता दें कि वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री डॉ भूमिधर बर्मन
मुख्यमंत्री डॉ भूमिधर बर्मन

गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का रविवार शाम को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

वह 89 वर्ष के थे.

बर्मन कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता थे और दो बार अल्पकाल के लिए असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे.

असम सरकार ने बर्मन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

एक बयान में सरकार ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बर्मन पहली बार हितेश्वर सैकिया के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने और इस पद पर 22 अप्रैल से 14 मई 1996 तक रहे.

उन्हें वर्ष 2010 में दोबारा उस समय मुख्यमंत्री बनाया गया जब तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई हृदय के ऑपरेशन के लिए मुंबई गए थे.

बर्मन हितेश्वर सैकिया और तरुण गोगोई सरकार में मंत्री रहे और शिक्षा, स्वास्थ्य , राजस्व सहित विभिन्न विभागों का कार्यभार संभाला.

आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक सात बार विधायक रहे बर्मन पहली बार 1967 में असम विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए.

उन्होंने नलबाड़ी जिले के बोरखेत्री सीट का चार बार प्रतिनिधित्व किया. वह दो बार नलबाड़ी पश्चिम और एक बार धर्मापुर से विधायक चुने गए.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details