दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल उपचुनाव की मतगणना से पहले बदले गए ईवीएम : शुभेंदु अधिकारी - पश्चिम बंगाल उपचुनाव में धांधली

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले चार विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में छेड़छाड़ की गई. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि बेहला पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जिन ईवीएम का इस्तेमाल इस साल हुए विधानसभा के दौरान हुआ था, उन्हीं मतों की गिनती इस बार गोसाबा में की गई.

शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी

By

Published : Nov 8, 2021, 1:38 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि 30 अक्टूबर को राज्य की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद गिनती से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को बदल दिया गया था. बता दें, उपचुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कई मतदान केंद्र हैं जहां पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं व परिवार के सदस्यों की संख्या से भी कम मत मिले. अधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि ऐसा कैसे हो सकता है?

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया. पार्टी ने कहा कि उपचुनाव निर्वाचन आयोग की देखरेख में और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुए हैं.

अधिकारी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'मतगणना से पहले चार विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में छेड़छाड़ की गई. अन्यथा, गोसाबा से सुब्रत मंडल और दिनहाटा से उदयन गुहा कैसे इतने भारी अंतर से जीत सकते हैं? मुझे जानकारी मिली है कि बेहला पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जिन ईवीएम का इस्तेमाल इस साल हुए विधानसभा के दौरान हुआ था, उन्हीं मतों की गिनती इस बार गोसाबा में की गई.'

गौरतलब है कि गुहा ने दिनहाटा उपचुनाव में रिकॉर्ड 1.64 लाख मतों और मंडल ने गोसाबा से 1.43 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के ही ब्रज किशोर गोस्वामी और सोवनदेब चटोपाध्याय ने भाजपा को क्रमश: शांतिपुर से 64,675 मतों से और खरदाह से 93,832 मतों से हराया.

अधिकारी ने उपचुनाव के दौरान धांधली का संकेत करते हुए कहा, शांतिपूर्ण कॉलेज मतदान केंद्र में तृणमूल कांग्रेस को 478 मत मिले जबकि भाजपा को केवल आठ मत. वहां पर भाजपा के कुल 20 कार्यकर्ता थे और उनके परिवार के मतदाताओं की संख्या 92 थी. गोसाबा बूथ पर एक नेता के परिवार में आठ मत थे लेकिन भाजपा को केवल एक मत मिला. यह कैसे संभव है?

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया

अधिकारी के इन आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि आरोपों का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा, उपचुनाव निर्वाचन आयोग की निगरानी में हुए. मतों की गणना केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की कड़ी सुरक्षाा में हुई. अधिकारी भाजपा की नाकामी छिपाने के लिए कहानी बना रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव से पहले तैयार आधार में तेजी से आ रही कमी को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

गौरतलब है कि उपचुनाव के बाद विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 217 हो गई जबकि भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 75 रही गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details