गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम ले जाते वक्त हुई लापरवाही के मामले में चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल असम की पाथरकंडी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मिली थी. कार को स्थानीय लोगों ने रोक लिया था बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कार पर हमला भी किया था.
असम चुनाव : भाजपा उम्मीदवार की कार में मिली ईवीएम, चार अधिकारी सस्पेंड - evm found in bjp mla
असम में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल गुरुवार को एक कार में ईवीएम होने पर स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. बताया जा रहा है कि चुनाव करवाकर लौट रहे अधिकारियों की कार खराब हो गई थी और उन्होंने एक कार में लिफ्ट ली थी. जो बाद में बीजेपी उम्मीदवार की निकली
भाजपा विधायक की गाड़ी में मिली ईवीएम मशीन
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की कार खराब हो गई थी और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली थी. बाद में पता चला कि वो कार बीजेपी उम्मीदवार की है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ईवीएम से ना कोई छेड़छाड़ हुई है और ना ही कोई नुकसान पहुंचा है. कार पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.