दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के सीएम से 16 साल छोटी हैं उनकी होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, मेडिकल कोर्स में हैं गोल्ड मेडलिस्ट - कौन हैं गुरप्रीत कौर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में (Bhagwant mann gurpeert kaur ki shadi) बंधेंगे. विवाह की रस्में सादे तरीके से संपन्न की जाएंगी. सीएम की शादी का यह कार्यक्रम गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में संपन्न होगा.

Bhagwant Mann wedding news
पंजाब के सीएम से 16 साल छोटी हैं उनकी होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, मेडिकल कोर्स में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

By

Published : Jul 7, 2022, 10:23 AM IST

कुरुक्षेत्र: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में सादे तरीके से विवाह की रस्में संपन्न की जाएंगी. भगवंत मान की जिस लड़की से शादी होने वाली (Bhagwant mann new wife) है, उसकी कुछ फोटोज सामने आई हैं. इन फोटोज में वह पीले रंग के सूट में नजर आ रही है. लड़की का नाम गुरप्रीत कौर बताया जा रहा है जो कि पेशे से एक डॉक्टर हैं.

कौन हैं गुरप्रीत कौर

डॉ. गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली (Who is Dr. Gurpreet Kaur) हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है. जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है, जबकि उनकी माता राज हरजिंद्र कौर हाउसवाइफ हैं. गुरप्रीत कौर का पिहोवा के वार्ड-5 की तिलक कॉलोनी में घर है. हालांकि उनका पैतृक गांव पिहोवा का गुमथला गढू है. उनके पिता इंद्रजीत सिंह नत्तफार्म पर खेती करते हैं. शादी के सिलसिले के चलते गुरप्रीत कौर का परिवार मोहाली में है.

पंजाब के सीएम से 16 साल छोटी हैं उनकी होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, मेडिकल कोर्स में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

साल 2019 में हुई थी दोनों की मुलाकात-गुरप्रीत कौर ने साल 2013 में अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया. 2017 में उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद साल 2019 में उनकी मुलाकात भगवंत मान से हुई. भगवंत मान तब संगरूर से लोकसभा सांसद थे. इसके बाद वह सीएम मान के विशेष कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं. गुरप्रीत कौर के पिता सरपंच भी रहे चुके है. गांव मे 50 एकड़ पुस्तैनी जमीन उनके पास है. उन्होंने बताया कि गुरप्रीत को घर पर प्यार से सब गोपी बुलाते हैं.

केजरीवाल कर सकते हैं भगवंत मान की शादी में शिरकत- सीएम मान के शादी समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. विवाह की रस्में सादे तरीके से संपन्न की जाएंगी. सीएम की शादी का यह कार्यक्रम गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में संपन्न होगा. इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हो सकते हैं.

घर में खुशी का माहौल- कुरूक्षेत्र में रहने वाले डॉ. गुरप्रीत के चाचा ने गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि बेटी की शादी की खबर मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. ना सिर्फ घर में बल्कि गांव में भी काफी खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि बेटी गुरप्रीत की शादी की जानकारी उन्हें अपने छोटे भाई से फोन पर मिली है. गुरूवार को पूरा परिवार बिटिया की शादी में शरीक होगा.

पहली पत्नी से हो चुका है तलाक-मुख्यमंत्री भगवंत मान (48) का उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर से 2015 में तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. वे गुरप्रीत के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर (32) भगवंत मान से 16 साल छोटी हैं.

येभी पढ़ें-पंजाब सीएम दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, डॉ. गुरप्रीत कौर से कल करेंगे शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details