दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वन्यजीवों के आवास, वनों की रक्षा की खातिर हर संभव प्रयास करने चाहिए : पीएम मोदी - विश्व वन्यजीव दिवस

पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों की सराहना की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Mar 3, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों की सराहना की और कहा कि वनों के संरक्षण तथा वन्यजीवों के आवास सुरक्षित बनाए रखने की खातिर हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.

पीएम मोदी का ट्वीट.

इस अवसर पर, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वन्यजीवों को बचाने तथा संरक्षित रखने के लिए और धरती पर एक स्वस्थ पारिस्थितिकीय संतुलन को कायम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित प्रयास करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें-MCD उपचुनाव : पांच में से चार सीटों पर आप जीती, कांग्रेस के हिस्से में एक सीट, भाजपा की बड़ी हार

मोदी ने ट्वीट किया कि वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों को मेरा सलाम. भारत में शेर, बाघ और तेंदुए समेत अनेक जीवों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. हमारे वनों तथा पशुओं के सुरक्षित आवासों की रक्षा की खातिर हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details