लखनऊ : समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया संयोजक मनीष जगन अग्रवाल (Samajwadi Party Social Media Coordinator Manish Jagan Agarwal) के समर्थन में पार्टी के अंदर लोग तमाम तरह की चर्चा करने लगे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर भी मनीष अग्रवाल के बारे में लोग जानना चाहते हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले मनीष अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के गंभीर आरोप थे. मनीष की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और रिहाई की मांग करने लगे. इसके अलावा लखनऊ जेल जाकर उसके प्रति समर्थन जताया.
जानिए कौन है सपा के मीडिया सेल से अभद्र टिप्पणी करने वाला मनीष जगन अग्रवाल, कैसे बना अखिलेश का करीबी - Unlimited comments on social media
सोशल मीडिया पर अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किए गए मनीष जगन अग्रवाल के बारे में हर कोई जानना चाहता है. दरअसल समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया संयोजक रहे मनीष की गिरप्तारी के बाद पूरी समाजवादी पार्टी सकते में है और अखिलेश यादव खुद पैरवी में जुट गए हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav's close manish jagan agarwal) का मनीष जगन अग्रवाल काफी करीबी माना जाता है. करीब 15 साल पहले वह अखिलेश यादव के संपर्क में आया था. मनीष जगन अग्रवाल के बाबा जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ जगत बाबू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा के सांसद जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल नेहरू परिवार के काफी करीबी माने जाते थे. वे मूलरूप से सीतापुर बिसवां के रहने वाले थे. मनीष अग्रवाल करीब 15 साल पहले अखिलेश यादव के संपर्क में आया और तब से लेकर अब तक समाजवादी पार्टी के अंदर पर्दे के पीछे से ही काम करता रहा. अखिलेश के करीबी होने के चलते वह समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया अकाउंट को भी संचालित करता था.
आरोप है कि कई बार महिलाओं से लेकर राजनीतिक दलों के प्रवक्ता व अन्य पत्रकारों के खिलाफ भी तमाम तरह की अमर्यादित टिप्पणी भी मनीष अग्रवाल ने अपने और समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया अकाउंट से की. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हुए, लेकिन समाजवादी पार्टी के स्तर पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. चुनाव अभियान के दौरान मनीष पर्दे के पीछे से ही पार्टी के लिए काम करता रहा है. बताया जा रहा है कि मनीष जगन अग्रवाल ने कई वॉट्सऐप ग्रुप भी बना रखे हैं. जिनमें वह जिलेवार जानकारी लेता रहता है कि सपा को और कैसे मजबूत किया जा सकता है या जिलेवार वह कौन से मुद्दे हैं, जिन्हें उठाया जा सकता है. मनीष अग्रवाल समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और अखिलेश यादव के पक्ष में सोशल मीडिया में अभियान चलाता हुआ नजर आता था. जब लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की तो अखिलेश यादव समर्थन में आए और डीजीपी मुख्यालय पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा, हृदय रोग के मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही, जरूरत के हिसाब से बेड बढ़ाएं