दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर रोज हंगामे की भेंट चढ़ रहा है संसद का सत्र, विपक्ष असीमित चर्चा की मांग पर अड़ा - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

मणिपुर में हिंसा के मुद्दे और हाल ही में सामने आए विभत्स वीडियो को लेकर संसद में हर रोज हंगामा हो रहा है. संसद का पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. जहां सत्ता पक्ष इस मुद्दे पर सीमित चर्चा करना चाहता है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत असीमित चर्चा करना चाहता है. पढ़ें इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

session of parliament
संसद का सत्र

By

Published : Jul 24, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 11:06 PM IST

हंगामे की भेंट चढ़ रहा है संसद का सत्र

नई दिल्ली: मणिपुर को लेकर जहां हर दिन संसद का सत्र हंगामे में धुल रहा है, वहीं विपक्षी पार्टियां अपनी मांग पर अड़ी हैं. 'इंडिया' यानी विपक्षी सांसद लगातार ये मांग कर रहे है कि प्रधानमंत्री सदन में जवाब दें और सरकार नियम 267 के तहत चर्चा कराने को राजी हो. जहां संसद सत्र शुरू होने से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने अलग-अलग मुद्दे गिना रहा था, वहीं संसद की शुरुआत होते ही मणिपुर के हंगामे ने संसद का सत्र धुल कर रख दिया.

वैसे देखा जाए तो संसद के पिछले कई सत्र ऐसे ही हंगामे में धुल रहा है. कभी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, कभी पेगासस, तो कभी ईडी रेड, विपक्ष हर सत्र में कोई मुद्दा लेकर सरकार या प्रधानमंत्री से पूरे सत्र जवाब मांगता रहता और फिर पूरे सत्र में निलंबन और हंगामा बदस्तूर जारी रहता. बहरहाल जहां विपक्ष लगातार मणिपुर पर जवाब मांग रहा है, वहीं अब सत्तापक्ष ने भी कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं.

सोमवार को एक के बाद एक बीजेपी मुख्यालय में दो प्रेस कांफ्रेंस हुई और दोनों में ही केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल में हो रही महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर राज्य की सरकारों पर हमला बोला. साथ ही राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की लाल डायरी पर भी सवाल उठाया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि लाल डायरी में है कांग्रेस के काले कारनामे. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे से भाग रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा करने की बजाए उस विषय पर संबंधित मंत्री से डिस्कशन करने से भाग रही है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन है, जब किसी विधायक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया कि जिस लाल डायरी का जिक्र गुढ़ा जी कर रहे हैं, उसके विषय में मुख्यमंत्री को पूरा खुलासा करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि लाल डायरी में क्या है? पूरा प्रदेश जानना चाह रहा है. शेखावत ने दावा किया कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के राज हैं. इसके तार दिल्ली में आलाकमान तक जुड़े हुए हैं. सोमवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए शेखावत ने कहा कि लाल डायरी के नाम पर ही कांग्रेस सरकार के मुखिया और मंत्रियों में घबराहट दिखाई देती है.

उन्होंने कहा कि गुढ़ा जी ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि इस लाल डायरी से सरकार की चूलें हिल जाएंगी. सरकार धराशाही हो जाएगी. शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत से पूछा कि लाल डायरी को लेकर सरकार और उनमें इतनी धबराहट क्यों है?

Last Updated : Jul 24, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details