दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Katrina Vicky Wedding : सिक्स सेंस फोर्ट में तैयारियां जोरों शोरों पर...इवेंट टीम ने किया आतिशबाजी का आखिरी रिहर्सल - सवाई माधोपुर

विक्की कौशल की बहन ने उनके भाई और कैटरीना की शादी से इंकार किया है. हालांकि, सिक्स सेंस फोर्ट बड़वाड़ा (Six Senses Fort Barwada) में नजारा कुछ और ही कह रहा है. रिसॉर्ट में दोनों की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इवेंट कंपनियों ने डेकोरेशन और आतिशबाजी को लेकर गुरुवार की रात को आखिरी रिहर्सल किया है.

Vicky Kaushal-Katrina Kaif (file photo)
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 27, 2021, 3:17 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:08 AM IST

सवाई माधोपुर :एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.इसी बीच विक्की की बहनडॉ. उपासना वोहरा ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके भाई और कटरीना कैफ की शादी नहीं हो रही है. वहीं सवाई माधोपुर में कटरीना कैफ और विक्की की शादियों की तैयारियां जोरों से चल रही है. यहां तक की मुंबई से आई टीम सिक्स सेंस फोर्ट में आखिरी रिहर्सल कर रही है.

सवाई माधोपुर में विक्की कौशल-कटरीना की शादी की तैयारी.

चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में विक्की कौशल-कटरीना की शादी की तैयारियां (Katrina Vicky Wedding preparations) तेज हो गई हैं. शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच हो सकती है. इसके लिए विभिन्न इवेंट कंपनियां आखरी रिहर्सल कर रही है. शुक्रवार को होटल में विभिन्न इवेंट्स कंपनियों की गुप्त बैठक भी हुई. बैठक शुरू होने के बाद रोजाना होटल में सब्जी और अन्य सामान ले जाने वालों का प्रवेश बंद कर दिया (Vicky Kaushal Wedding rehearsal) गया.

ये भी पढ़ें -विक्की कौशल की बहन ने किया खुलासा, नहीं हो रही कैटरीना से शादी

हालांकि विक्की और कटरीना की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पूरे कार्यक्रम को गुप्त रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है. गुरुवार की रात डेकोरेशन टीम ने होटल में आतिशबाजी और अन्य कार्यों का रिहर्सल किया. इसके साथ ही किस स्थान पर कौन सा कार्यक्रम होगा, इसकी अंतिम रूपरेखा बनाई जा रही है.

खाने और अन्य कार्यक्रम को लेकर गुप्त बैठक

सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे खाने को लेकर विभिन्न इवेंट्स कंपनियों की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में मुंबई से आई 7 लोगों की टीम भी उपस्थित है. जानकारी के अनुसार खाने में कौन सा व्यंजन किस प्रकार दिया जाना है, इसकी तैयारी की जा रही है. छोटे-छोटे स्टॉल भी लगाए गए हैं. एक या 2 दिन में खाने का पूरा मेन्यू तैयार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं.

Last Updated : Nov 27, 2021, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details