श्रीकाकुलम: यदि आप अपनी जिंदगी के 40 साल पूरे कर लेते हैं, तो आपको ऐसा लगेगा कि आप अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं. पचास के बाद बीपी और शुगर जैसी बीमारियां आपके शरीर में प्रवेश करने लगती हैं. फिट तो सभी रहना चाहते हैं, लेकिन लोगों के पास फिट न रहने का कोई न कोई बहाना होता है. लेकिन 62 साल की लक्ष्मी बाकी सभी से अलग हैं. क्योंकि इस उम्र में भी वह बीमारी को मात देकर योग के जटिल आसन कर सबको अचंभित कर देती हैं.
डॉक्टरों ने उनसे एक समय में कहा था कि 'आप ज्यादा दिन नहीं जिएंगी, आपको जिंदगी भर दवाइयां और इंजेक्शन लेने होंगे.' इस बात ने उन्हें डरा दिया. उनके पति अप्पन्ना, जो उनके साथ थे, उन्होंने उन्हें योग करने के लिए प्रोत्साहित किया. अब करीब 25 साल हो गए हैं और लक्ष्मी स्वस्थ हैं. वह अधिक लोगों को उत्तम स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. कम उम्र में योग का अभ्यास करते हुए, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं.
श्रीकाकुलम जिला अमुदलवलसा लगुडु लक्ष्मी का जन्मस्थान है. कुछ साल पहले उन्हें गंभीर दिल का दौरा पड़ा था. जोड़ों का दर्द, माइग्रेन और कई समस्याएं भी थीं. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी बीमारी का कोई इलाज नहीं है और उसका जीना मुश्किल है. उन्हें रोजाना दवाइयां और इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. पूरा घर दवा की दुकान जैसा था. लेकिन उनके पति ने उनका साथ दिया और उन्हें हिम्मत दी.