नई दिल्ली : बिहार में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े (CRPF Bibhor Kumar Singh lost both his legs). इस घटना के बारे में सुरक्षा बल के अधिकारियों के एक वर्ग के साथ-साथ सिंह के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि 'अगर निकासी प्रक्रिया समय पर होती तो इससे बचा जा सकता था.' सुरक्षा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने केस डायरी में कहा है कि 'एक हेलिकॉप्टर की मांग की गई थी, लेकिन विभिन्न प्राकृतिक और प्रशासनिक कारणों से इसे तुरंत नहीं लिया जा सका.'
'ईटीवी भारत' के पास मौजूद केस डायरी के मुताबिक, 24 फरवरी को बिहार के गया स्थित चकरबंधा वन क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ की 47 बटालियन और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. सहायक कमांडेंट सिंह विभोर कुमार सिंह अन्य टीमों के साथ कोबरा बटालियन 205 का नेतृत्व कर रहे थे. उनका मिशन इलाके में सर्च ऑपरेशन करना और नक्सलियों से मुक्त कराना था.
केस डायरी के मुताबिक '25 फरवरी की सुबह, इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक नक्सली ठिकाना मिला ... शाम को डिप्टी कमांडेंट वरिंदर पाल सिंह के नेतृत्व वाली एक टीम नक्सलियों की भारी गोलीबारी की चपेट में आ गई.
सहायक कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह ने घिरी टीम को बचाने की योजना बनाई. सिंह के नेतृत्व में टीम आगे बढ़ी इसी दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें सिंह और उनके रेडियो ऑपरेटर सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उस धमाके में सिंह के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए. केस डायरी में कहा गया है, 'मुठभेड़ के बाद, दोनों घायलों को निकालने की योजना बनाई गई. हेलिकॉप्टर की मांग की गई, लेकिन विभिन्न प्राकृतिक और प्रशासनिक कारणों से यह तुरंत नहीं हो सका.'
भारतीय वायु सेना (IAF) को हेलिकॉप्टरो की मदद से घायलों को मौके से निकालना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद सुरक्षाकर्मी बिभोर कुमार सिंह और सुरेंद्र दोनों को स्ट्रेचर पर ले गए. करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर गया अस्पताल पहुंचे. सिंह को यहां प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद सर्जरी के लिए दिल्ली एम्स में भेजने की सलाह दी गई. घटना की केस डायरी में कहा गया है, 'बिगड़ती हालत के बाद एक एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और दोनों को लगभग 24 घंटे बाद एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया.'