नई दिल्ली : संकटग्रस्त अफगानिस्तान से भारत अपने नागरिकों को निकालने की तीव्र कोशिश कर रहा है. इस बीच ऑपरेशन देवी शक्ति (Operation Devi Shakti) के तहत गुरुवार को काबुल से 24 भारतीय और 11 नेपाली लोग भारत लाए जा रहे हैं. इन सभी नागरिकों को लेकर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force -IAF) की एक फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि ऑपरेशन देवी शक्ति की कार्रवाई शुरू हो गई है ! IAF के MCC ने काबुल से उड़ान भर ली है, जिसमें 24 भारतीय और 11 नेपाली हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग देवीशक्ति का इस्तेमाल किया है.
पढ़ें :अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव
बता दें कि पिछले हफ्ते तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद वहां फंसे अपने नागरिकों के निकासी अभियान को 'ऑपरेशन देवी शक्ति' का नाम दिया गया है.
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों से युद्धग्रस्त देश से बाहर निकलने के लिए तुरंत विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क करने के लिए आग्रह किया था.
अब तक, काबुल से लगभग 626 लोगों को निकाला गया है, जिसमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अफगानिस्तान के सिख और हिंदु सहित अफगान नागरिक भी शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया था कि अफगानिस्तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों समेत कुल 626 लोगों को वापस लाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनमें से 77 अफगान सिख थे.