नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से यूक्रेन में फंसे छात्रों के अलावा भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन गंगा के तहत किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीयों नागरिकों को निकालने में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में चार मंत्रियों को भेजने का फैसला किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री व पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (Union Minister & former Army Chief Gen VK Singh) ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति मंगल ग्रह पर भी फंसा हो तो उसकी भारतीय दूतावास मदद करेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संदेश दिया हैं कि लोगों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना है.हमें उम्मीद है कि हम उनको सफलतापूर्वक निकाल सकेंगे. जनरल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच है जिसकी वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए समन्वय बनाने के लिए केंद्र सरकार ने चार मंत्रियों को वहां जाने के लिए कहा गया है.