दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष भारत यात्रा पर

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष 23-24 अप्रैल को भारत आ रहीं हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष की आगामी यात्रा प्रगति की समीक्षा करने और यूरोपीय संघ के साथ बहुआयामी साझेदारी को और तेज करने का अवसर होगी.

EU commission president
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष

By

Published : Apr 19, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयन 24-25 अप्रैल को भारत आ रही हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकती हैं. लेयेन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगी.

उन्हें रायसीना डायलॉग के इस साल के संस्करण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, और 25 अप्रैल को उद्घाटन सत्र को वो संबोधित करेंगी. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और यूरोपीय संघ एक रणनीतिक साझेदारी में है. भारत और यूरोपीय संघ के बीच राजनीतिक और रणनीतिक संबंध के अलावा, व्यापार और वाणिज्य, जलवायु और स्थिरता, डिजिटल और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी गहरा संबंध है. मई 2021 में भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक में व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करने और भारत-ईयू कनेक्टिविटी साझेदारी शुरू करने का अहम फैसला लिया गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष की आगामी यात्रा प्रगति की समीक्षा करने और यूरोपीय संघ के साथ बहुआयामी साझेदारी को और तेज करने का अवसर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details