अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 किन्नरों के गुटों में विवाद में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगा है. पीड़ित युवक ने होश में आने के बाद जवा थाने में 6 किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
अलीगढ़ में किन्नरों ने बेहोश कर युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फरार - अलीगढ़ में किन्नर
अलीगढ़ में दो पक्षों के किन्नरों के बीच विवाद में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छह किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Published : Sep 3, 2023, 11:58 AM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 12:06 PM IST
जानकारी के अनुसार जनपद में एक किन्नर गुट के साथ बुलंदशहर का रहने वाला युवक 14 साल से नाचने गाने का काम करता आ रहा है. आरोप है कि 25 अगस्त को युवक रामपुर से बुलंदशहर जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था. वह क्षेत्र के जवां बाईपास पर ही पहुंचा था. इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो गाड़ी में किन्नर चवन्नी, अनीता, मुस्कान, शिवम, सिमरन और गायत्री पहुंच गए. सभी लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर फरार हो गए. 31 अगस्त को होश में आने के बाद युवक ने सभी आरोपी किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
सिविल लाइन सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 2 किन्नरों के गुटों के बीच इलाके को लेकर विवाद चल रहा है. इसमें एक गुट के साथ एक युवक लंबे समय से नाचने-गाने का काम कर रहा था. आरोप है कि दूसरे गुट के किन्नरों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. मेडिकल जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- दबंगों ने दिनदहाड़े व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर की हत्या, केस दर्ज कराने से थे नाराज
यह भी पढे़ं- अलीगढ़ में इलाके के बंटवारे को लेकर भिड़े किन्नरों के दो गुट, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन