नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद और तीन लोगों को हुई उम्रकैद की सजा पर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब पूरी तरह से अपराध खत्म हो चुका है और कानून का शासन स्थापित हो चुका है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को कतई ये अधिकार नहीं है कि वह पूरे ओबीसी समाज का अपमान करें. उन्हें माफी मांगना ही होगा.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2017 के बाद शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पूरे प्रदेश में वो कानून का शासन स्थापित करेंगे और उसके बाद से ही अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि गुंडागर्दी और अपराधियों का सफाया कर देंगे और आज वही उन्होंने करके दिखाया है. उमेश पाल की हत्या के दिन ही उन्होंने कहा था कि वह अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे.
आगे उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल बना, जिसकी वजह से गवाह अदालत तक पहुंचने को तैयार हुए और आज अपराधी को सजा हुई. उन्होंने उत्तर प्रदेश को भयमुक्त राज्य बनाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 100 केस जिस पर चल रहे हैं, वो आज डर से अदालत में सजा सुनते ही बेहोश होकर गिर पड़ा. मैं योगी जी का अभिनंदन करती हूं. उन्होंने कहा कि जहां तक मांग उमेश पाल की पत्नी और मां की है, अतीक अहमद को मृत्यु की सजा की मांग की, तो अभी एक केस में उसे सजा हुई है, अभी तो 100 केस दर्ज हैं.