क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की जानकारी देते संवाददाता गगनदीप मिश्रा. लखनऊ : करीब एक दशक बाद पाकिस्तान भारत में क्रिकेट खेलने आ सकती है. आईसीसी लाहौर पहुंच कर पाकिस्तान को भारत में खेलने के किए मना रही है. इस बीच सूत्रों से खबर आई है कि पाकिस्तान यदि भारत में वर्ल्डकप खेलने आती है तो इस मैच की मेजबानी का मौका तहजीब के शहर लखनऊ को मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में होने हैं और राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी दो मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के होंगे. दोनों ही मैच भारत से होंगे. बीसीसीआई ने हाल ही में इकाना स्टेडियम का निरक्षण कर अपनी तैयारियों को तेज करने के लिए कहा था.
इकाना स्टेडियम की पिच पर उठते रहे सवाल.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया है. हालांकि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर पहुंच कर अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन लेने पहुंचे हैं. बात बनने के बाद बीसीसीआई वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा जल्द ही एक बड़े इवेंट के दौरान करेगी. पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी और 19 नवंबर को खत्म होगा. 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के अलावा नागपुर, बेंगलूर, तिरुवनंथपुरम, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, मोहाली और धर्मशाला में मैच हो सकते हैं.
इकाना स्टेडियम के बारे में पाकिस्तानी टीम की राय.
सूत्रों के अनुसार इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम प्रबंधन को सूचना दी गई है कि यहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दो मैच होने हैं. सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. वहीं इकाना स्टेडियम प्रबंधन जहां अभी हाल ही में आईपीएल 2023 के सात मैच खेले गए हैं. वह भी अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर शुरू कर रहा है. हालांकि इकाना स्टेडियम खराब पिच के चलते काफी चर्चा में भी रहा है.
71 वर्ष पहले लखनऊ में हुआ था भारत पाक का मैच
- उत्तर प्रदेश में 36 वर्ष पहले विश्वकप का मैच खेला गया था.
- कानपुर के ग्रीन पार्क में 21 अक्तूबर 1987 को पहला विश्व कप मैच वेस्टइंडीज व श्रीलंका के बीच हुआ था.
- 71 वर्ष पहले लखनऊ में भारत पाकिस्तान के बीच हुआ था टेस्ट मैच.
- 23 से 26 अक्टूबर 1952 के बीच लखनऊ के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में हुआ भारत पाक के बीच मुकाबला हुआ था.
- मैच में भारत ने पहले खेला और मात्र 106 रन बना कर टीम आउट हुई। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए.
- पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए। पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद ने शतक मारा था.
- भारत दूसरी पारी में मात्र 182 रन बनाकर आउट होकर एक पारी और 42 रन से मैच हार गया था.
- यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर से तय होगी पहलवानों के आंदोलन की दशा-दिशा, रणनीति बनाने को जुटे खाप चौधरी-किसान