राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, काशी-मथुरा में भी कोर्ट से बाहर अयोध्या ढांचे जैसे काम किए जा सकते हैं : विनय कटियार - राम मंदिर के पैरोकार
अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित है. समारोह के लिए मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर के लिए शुरुआती संघर्ष करने वालों की बात जरूरी हो जाती है. आइए हम मिलवाते हैं राम मंदिर की पुरजोर पैरवी करने वाले बेबाक और पैने बयानों के लिए मशहूर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनट कटियार से...
Published : Dec 23, 2023, 3:37 PM IST
लखनऊ : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इस कार्यक्रम की तैयारियां चरम पर हैं. समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. अयोध्या दिन-रात सजाई-संवारी जा रही है. ऐसे में उन नेताओं की चर्चा भी जरूरी है, जो इस आंदोलन के अगुवा रहे. ऐसे ही नेताओं में शुमार हैं, वरिष्ठ भाजपा नेता तीन बार लोकसभा और दो बार राज्य सभा के सदस्य रहे विनय कटियार. बजरंग दल से संस्थापक अध्यक्ष रहे विनय कटियार अपने बेबाकी और पैने बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव जैसे पदों पर रह चुके विनय कटियार से ईटीवी यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की. पेश हैं प्रमुख अंश...
- आपने राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. अब जब आपका संघर्ष और सपना पूरा हुआ और मंदिर के रूप में आकार ले रहा है, तो आपको कैसा महसूस हो रहा है?
उत्तर=बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह काम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था. बाबर ने मंदिर को तोड़ा था, तब से राम मंदिर अपमानित पड़ा था. अब मंदिर बनकर तैयार हो गया है. फिनिशिंग बाकी है. वह भी हो जाएगा. जल्दी ही होगा. तीन फ्लोर का मंदिर बन रहा है. फर्स्ट फ्लोर बनकर तैयार हो गया है. इमारत खड़ी हो गई है, लेकिन फिनिशिंग बाकी है. वह काम भी हो जाएगा. बहुत अच्छा लग रहा है. अभी सबको बुलाया जाएगा. सभी लोग देखेंगे और प्रसन्न होंगे.
- निश्चित रूप से आप भी आयोजन में रहेंगे ही. आप अयोध्या से तीन बार सांसद भी रहे हैं. अब चूंकि अयोध्या में विकास के बहुत बड़े-बड़े काम हो रहे हैं. ऐसे में क्या आपको लगता है कि आप लोगों का सपना साकार हो रहा है?
- उत्तर=निश्चित तौर पर जो सपना देखा था, वह साकार हो रहा है. विशेषकर राम मंदिर का निर्माण. बाबरी का खंडहर का ढांचा हटना और वहीं पर राम मंदिर और रामलला की मूर्ति की स्थापना यह अपने आप में पूर्ण होता देख रहा हूं.
- मथुरा और काशी भी आप लोगों के एजेंडे में था. यह दोनों मामले भी कोर्ट में विचाराधीन हैं. आपको क्या लगता है, क्या न्याय मिलेगा?
उत्तर=मामले तो कोर्ट में चलते रहेंगे, लेकिन कुछ कोर्ट के बाहर भी काम होता है. देखा जाएगा, वहां भी देखेंगे. जैसे अयोध्या में हो गया था कोर्ट के बाहर. कोर्ट का काम तो यहां अभी तक चला.
- यानी जैसे अयोध्या में ढांचा ढहाया गया था, उस तरह की कार्रवाई भी मथुरा और काशी में हो सकती है?
उत्तर=नहीं, ढांचे को ढहाएंगे नहीं. वहां मंदिर बना हुआ है. कब्जे का सवाल है. वह काम करना है. उस पर जरा बुद्धि लगानी पड़ेगी. देखेंगे कैसे होता है. निश्चित तौर पर कोर्ट के बाहर काम किया जा सके, जनता के बीच में काम ले जाया जाए. जनता ध्यान देगी और देखेगी.
- आप भाजपा के उन नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने पार्टी को इस स्थिति में पहुंचाया है. क्या आपको लगता है कि आपकी केंद्र और राज्य की सरकारें राम राज्य की संकल्पना को पूरा करती हैं?
उत्तर= निश्चित रूप से दिखाई दे रहा है. विकास का काम भी उसी ढर्रे पर किया जा रहा है. राम मंदिर के साथ ही बाबा विश्वनाथ को भी देखा जा रहा है. मथुरा को भी देखा जा रहा है. सब गोल बैठकर विचार करेंगे कि कैसे करना है. लंबा विषय है, लंबे विकास का खाका खीचेंगे.
- लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं. केंद्र सरकार का दूसरा कार्यकाल पूरा होने वाला है. क्या आपको लगता है कि तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बन पाएगी? दक्षिण भारत में पार्टी को सफलता क्यों नहीं मिल रही है?
उत्तर= सरकार तो बन जाएगी. अच्छे ढंग से बनेगी. पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी, इस बात में कोई संदेह नहीं है. जहां तक दक्षिण भारत की बात हो तो वहां जैसा काम होना चाहिए था, नहीं हो पाया है. वहां हमारा संगठन कमजोर रहा है. हालांकि हम आगे बढ़े हैं. कर्नाटक में हमारी सरकार रही है. आज भी वहां हमारी अच्छी स्थिति है.
- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पर कई बार आरोप लगते हैं कि चाहे घर ढहाने की बात हो या माफिया के खिलाफ कार्रवाई की, एक ही वर्ग को टारगेट किया जाता है. इस पर आप क्या कहेंगे?
उत्तर=जिन लोगों पर कार्रवाई की जाती है, वह सब गुंडे-बदमाश हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई सही है. इसमें संप्रदाय का विषय नहीं है. आखिर ऐसे गुंडों को कैसे सही किया जाए. भाग जाते हैं, तो घर गिरा दिया जाता है. जब घर ही नहीं होगा, तो कहां रहेंगे. घर विहीन कर दो इनको देखा जाएगा.