पौड़ी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाई के बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में कुछ देर बाद पहुंचने वाले हैं. जो जानकारी बाहर निकल कर आई है वह यह है कि कल उनके भाई महेंद्र के बेटे का मुंडन संस्कार है. जिसका कुछ कार्यक्रम आज रात को भी होना है. उसी कार्यक्रम के तहत योगी आदित्यनाथ यहां पर पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ के मामा ने उनकी यादों को ताजा किया.
योगी आदित्यनाथ के मामा कीर्ति सिंह बताते हैं कि बचपन में अक्सर हो उन्हें इस बात पर डांट दिया करते थे कि हर वक्त खेलना-कूदना सही बात नहीं है. खेलते रहोगे तो बड़े होकर तुम क्या बनोगे. कीर्ति सिंह हंसते हुए यह बताते हैं कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनका भतीजा आज देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहा है. योगी आदित्यनाथ के मामा ने बताया कि आज यहां पर पहुंचकर रात को रुकने का भी कार्यक्रम है. वह उसी कमरे में रुकेंगे जहां पर बचपन में वह रहा करते थे.