आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
अमित शाह और जेपी नड्डा आज से असम दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Amit Shah Assam Visit) शुक्रवार से असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. शाह और नड्डा इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश कार्यलय का भी इस दौरान उद्घाटन किया जाएगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
शिंदे गुट शिवसेना के चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलेगा
अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले शिवसेना के दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न 'तीर धनुष' पर दावेदारी की कोशिश तेज होती दिख रही है. इसी कड़ी में शिंदे गुट शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलने की तैयारी में है.पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
बिहार में मॉब लिंचिंग : रेप के आरोपी को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला
कटिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई (Rape accused beaten to death in Katihar). मृतक पर एक 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है (Minor raped in Katihar). इस वारदात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आरोपी को खजूर के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
कर्नाटक: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल संग सोनिया गांधी भी हुईं शामिल
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी मिशन 2024 के लिए मैदान में कूद पड़ी हैं. आज कर्नाटक के मंड्या में राहुल गांधी के (Rahul Gandhi) साथ सोनिया गांधी भी 'भारत जोड़ो यात्रा' (bharat jodo yatra) में शामिल हुईं. पढ़ें पूरी खबर.
युवा IAS अधिकारियों से मुखातिब हुए पीएम मोदी, कहा- 'विकसित भारत' के लक्ष्य में आपकी अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के युवा अधिकारियों से मुखातिब हुए. उन्होंने युवा अधिकारियों को विकसित भारत (Developed India) का लक्ष्य लेकर काम करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमृत काल में देश की सेवा करने का मौका मिला है. पढ़ें पूरी खबर.
विश्व बैंक ने FY2022-23 के लिए भारत का वृद्धि दर अनुमान घटाकर किया 6.5 प्रतिशत
विश्व बैंक ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है. विश्व बैंक ने ऐसा अंतरराष्ट्रीय हालातों के बिगड़ने के चलते किया है. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत दर से बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.