आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को लॉन्च करेंगे संसद टीवी
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज को संयुक्त रूप से संसद टीवी लांच करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को दी. पीएमओ ने यह भी रेखांकित किया कि 'संसद टीवी' की शुरुआत 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी महीने में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर नया संसद टीवी शुरु करने का फैसला हुआ था. इसके बाद मार्च महीने में संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की गई थी. पढ़ें पूरी खबर
2. दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास
लंबे समय से उपेक्षित अन्याय, शिक्षा तक असमान पहुंच, पर्यावरणीय क्षरण से लेकर नस्लीय भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा ये असमानताएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. सार्वजनिक अधिकारियों पर विश्वास न होना, अवसरों की कमी, आर्थिक अशांति सामाजिक अशांति को बढ़ा रही है. ऐसे में सरकारों को बदलाव की मांग करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए और बातचीत के लिए नए चैनल खोलने और शांतिपूर्ण विधानसभा संचालन को बढ़ावा देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. JEE MAIN RESULTS : 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये, 18 की फर्स्ट रैंक
इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया गया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. पहली रैंक लाने वालों में राजस्थान के तीन छात्र हैं. पढ़ें पूरी खबर
2. छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश
दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. पढ़ें पूरी खबर
3. Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद
भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर
4. दुष्कर्म मामला : सांसद प्रिंस राज गिरफ्तारी से बचने को अदालत पहुंचे
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस पासवान ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रूख किया है. प्रिंस राज के खिलाफ तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने दुष्कर्म की एक शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता पार्टी की एक सदस्य है. पढ़ें पूरी खबर
5. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ करेगी सुनवाई
बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर एकल न्यायाधीश की पीठ नहीं बल्कि दो न्यायाधीश की खंडपीठ सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति ए के शिंदे की एकल पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री विभाग की ओर से आपत्ति जताई गई है, जो सही है. इसमें रजिस्ट्री विभाग ने कहा है कि याचिका में जो मुद्दे उठाए गए हैं उनकी सुनवाई खंडपीठ द्वारा की जानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
6. भवानीपुर उपचुनाव : हैवीवेट उम्मीदवारों में ममता बनर्जी सबसे गरीब, प्रियंका टिबरेवाल अमीर प्रत्याशी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास ने भी नामांकन दाखिल किए. आश्चर्य की बात है कि तीनों हैवीवेट उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के अनुसार जहां टिबरेवाल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, वहीं ममता बनर्जी सबसे गरीब हैं. एक रिपोर्ट.
7. ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee
दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है. वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. मिताली और ली दोनों के रेटिंग अंक 762 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक स्थान इजाफा हुआ है और वह 44वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं. पढ़ें पूरी खबर
8. T-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने लिया संन्यास, लिखा...
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा ने टी-20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने साल 2011 में टेस्ट और साल 2019 में वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी, जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मलिंगा टी-20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे. पढ़ें पूरी खबर
9. IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी
आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया आगामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. फिलहाल, BCCI ने नीलामी की तारीख और जगह का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है और इस पर 21 सितंबर तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है. आईटीटी (इनविटेसन टू टेंडर) दस्तावेज भी पांच अक्टूबर तक उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर
10. पदोन्नति में एससी और एसटी को आरक्षण देने के फैसले पर दोबारा सुनवाई नहीं : SC
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब वे पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर सुनवाई नहीं करेंगे. यह निर्णय राज्य सरकारों को लेना है. विभिन्न राज्यों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने में कथित तौर पर आ रही दिक्कतों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बीआर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने राज्य सरकारों के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को निर्देश दिया कि वे उन मुद्दे की पहचान करें जो उनके लिए अनूठे हैं और दो सप्ताह के भीतर उन्हें दाखिल करें. पढ़ें पूरी खबर