आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हैदराबाद में संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (यूएनडब्ल्यूजीआईसी) का उद्घाटन करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
राष्ट्रपति मुर्मू ने की गुजरात की तारीफ, शुरू कीं 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of india Droupadi Murmu) गुजरात के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका गुजरात का पहला दौरा है. दो दिवसीय इस दौरे की के पहले दिन उन्होंने 1330 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं.पढ़ें खबर
दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केंद्र सरकार (Central government) में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) सोमवार शाम जम्मू पहुंचे हैं. शाह यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha), भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया. पढ़ें खबर
एयरफोर्स में शामिल हुआ स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर, नाम होगा प्रचंड
इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी. पढ़ें खबर
ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर, जयपुर में लैंडिंग की इजाजत नहीं, चीन की तरफ बढ़ी फ्लाइट
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को जहाज पर बम होने की संभावना के बारे में इनपुट प्राप्त हुए. इसके बाद अलर्ट जारी किया गया. विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विदेशी विमान चीन की ओर जा रहा था. यह भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था, जब विमान के साथ भारतीय वायु यातायात नियंत्रण से अलर्ट साझा किया गया था. पढ़ें खबर
ऐसा भी हो चुका है कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में, जानिए गांधी परिवार का उम्मीदवार, कितना है दमदार
Congress President Election 2022 में भले ही मामला मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होता दिख रहा है, लेकिन इसका परिणाम एकतरफा या अप्रत्याशित भी हो सकता है. इसके पहले कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आते रहे हैं. जानिए किस घटना ने सबसे ज्यादा चौंकाया था.... पढ़ें खबर