आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, संस्था के महासचिव दिल्ली में मौजूद
भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रही है. पिछली बार यह बैठक 1997 में हुई थी. इंटरपोल के महासचिव नई दिल्ली में मौजूद हैं. मंगलवार को पीएम इसकी बैठक को संबोधित करेंगे. संस्था के महासचिव ने आज कई चौंकाने वाले आंकड़े भी दिए. उन्होंने बताया कि किस तरह से बच्चों के खिलाफ यौन अपराध में बढ़ोतरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज से रहेंगे भारत की यात्रा पर
भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने जानकारी दी है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UNSG) एंटोनियो गुटेरेस 18-20 अक्टूबर 2022 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर होंगे. जनवरी 2022 में कार्यालय में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद से यह संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) की भारत की पहली यात्रा होगी. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है. मलिल्कार्जुन खड़गे या शशि थरूर, किसके सिर बंधेगा ताज, अब इस पर बहस शुरू हो चुकी है. आज हुए चुनाव में करीब नौ हजार पीसीसी सदस्यों ने मतदान किया. 19 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. पढ़ें पूरी खबर
गृह मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
गृह मंत्रालय ने 1990 बैच के अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन पर एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जितेंद्र नारायण मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. नौकरी दिलवाने के नाम पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ को मुख्य न्यायाधीश के तौर पर किया नियुक्त
भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने 9 नवंबर 2022 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की नियुक्ति की है. इस बात की जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
हैदराबाद में बाहरी राज्य का वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान, कराना होगा तेलंगाना का रजिस्ट्रेशन
बाहरी राज्यों से हैदराबाद आकर नौकरी या बिजनेस करने वाले वाहनचालकों को लिए ये खबर खास है. अगर आप अपने गृह राज्य का वाहन यहां इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तेलंगाना का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा (ts registration is mandatory). आने वाले समय में इसे राज्यभर में लागू करने पर विचार किया जा रहा है. अभी इस संबंध में केवल एडवाइजरी जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर
नड्डा ने किया बंगाल कोर कमेटी का गठन : मजूमदार-शुभेंदु पदों पर बने रहेंगे, लिस्ट में मिथुन का भी नाम
भाजपा ने अपनी पश्चिम बंगाल इकाई के लिए कोर कमेटी का गठन किया है. सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे. लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम है. पढ़ें पूरी खबर
इस्लामिक कानून के तहत माइनर लड़की की शादी, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक कानून के तहत माइनर लड़की को शादी की इजाजत देने के मामले में नोटिस जारी किया है. इस्लामिक कानून के तहत पुब्टी के बाद लड़की की शादी की जा सकती है. सॉलिसिटर जनरल ने इस मामले में हाईकोर्ट के एक आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. हाईकोर्ट ने शादी की इजाजत प्रदान कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर
VIDEO:
कर्नाटक: हाथियों के झुंड ने एक घंटे तक जाम की चेक पोस्ट
चामराजनगर (कर्नाटक): चामराजनगर जिले के निकट आसनूर की चेक पोस्ट पर आज 8 से 10 हाथियों का झुंड (Herd Of Elephants) जमा हो गया, जिसके चलते चेक पोस्ट एक घंटे से ज्यादा समय तक बंद रही. यह स्थान कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के बीच आता है. हाथी एक घंटे से अधिक समय तक चेक पोस्ट के पास खड़े रहे और इससे दोनों ओर का यातायात प्रभावित हुआ. दोनों तरफ वाहन खड़े थे. जैसे-जैसे वाहनों द्वारा गन्ने का परिवहन बढ़ता जा रहा है, सीमावर्ती वन क्षेत्र में सड़कों पर हाथियों के आने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. देखें वीडियो
मांगें मनवाने के लिए थर्मल पावर स्टेशन की चिमनी पर चढ़ा
कर्नाटक के रायचूर थर्मल पावर स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब मजदूर सना सुगप्पा चिमनी पर चढ़ गया. उसने कहा मांगें नहीं मानी गईं तो कूदकर जान दे देगा. दमकलकर्मी, पुलिस और अधिकारियों ने काफी देर तक मनाया. अंतत: कंपनी द्वारा पत्र लिखकर मांग पूरी करने को लेकर 27 अक्टूबर को बैठक होने की बात कही, तब मजदूर चिमनी से नीचे उतर आया. देखें वीडियो