आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित 'रोजगार मेला' में लगभग 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
'औकात दिखा देंगे' पर बोले पीएम मोदी, मैं जन सेवक हूं... मेरी कोई औकात नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं. उनका घमंड देखिए. मैं जन सेवक हूं. मेरी कोई औकात नहीं है. पढ़ें पूरी खबर
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप, 162 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूकंप आने से कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.पढ़ें पूरी खबर
गुजरात विधानसभा चुनाव: सूरत में राहुल गांधी बोले- मेरी दादी ने कहा आदिवासी लोग हिंदुस्तान के मालिक
गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने सूरत जिले की महुवा विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासियों और युवाओं को समर्थन में लेने की कोशिश की और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर
फारूक अब्दुल्ला को उम्मीद, पीएम मोदी खत्म करवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक : गुस्साए ग्रामीणों ने फाड़े विधायक के कपड़े, दस गिरफ्तार
कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में हाथी के हमले में मृत महिला का शव लेकर प्रदर्शन कर ग्रामीण के बीच विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह विधायक को वहां से सुरक्षित निकाला. मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर