आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पुणे में राज ठाकरे की रैली, पुलिस ने लगाए कई प्रतिबंध
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) की रविवार को पुणे में होने वाली रैली के सिलसिले में पुलिस ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Petroleum Price Cut: एक्साइज ड्यूटी घटी, पेट्रोल 9.5 व डीजल 7 रुपये सस्ता, सिलेंडर पर सब्सिडी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) घटा दी है. जिसकी वजह से डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो जाएगी. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है.पढ़ें पूरी खबर.
केरल ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की
केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद केरल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा कर दी है. केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने पेट्रोल में 2.41 और डीजल में 1.36 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर.
राजीव गांधी पुण्यतिथि: 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती...' ट्वीट को लेकर घिरे अधीर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ट्विटर पर अकाउंट से किए गए ट्वीट पर विवाद हो गया है. राजीव गांधी की तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा था, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' आलोचना होने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्होंने नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर.
बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लंदन में 20 मई को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और बस हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है कि लोगों, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाये. पढ़ें पूरी खबर.