आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज
तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पीएम मोदी ने की 5जी सेवा की शुरुआत, बोले- 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और 5जी सेवाओं की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन है. 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि देश के गरीब भी हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए आगे आते हैं. प्रौद्योगिकी सही मायने में लोकतांत्रिक हो गई है.
Congress President election: केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला खड़गे बनाम थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President poll) को लेकर कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Congress leader Madhusudan Mistry) ने कहा कि स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया है. इनमें केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) का फॉर्म भी शामिल है. पद के दावेदारों में खड़गे और थरूर बचे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
King of Cong: खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से दिया इस्तीफा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. खड़गे ने यह कदम अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद उठाया. उन्होंने यह कदम मई में उदयपुर में आयोजित 'चिंतन शिविर' में तय एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के अनुरूप उठाया है. पढ़ें पूरी खबर.
कांग्रेस की नजर बसपा के वोटबैंक पर, सोनिया ने बृजलाल खाबरी को सौंपी यूपी की जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दलित नेता बृजलाल खाबरी (Dalit leader Brijlal Khabri) को यूपी की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस का ये कदम साफ संकेत है कि पार्टी की नजर अब बसपा के परंपरागत वोट बैंक पर है. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
गुजरात विधानसभा चुनाव : केजरीवाल ने हर गांव में स्कूल बनाने का किया वादा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi chief minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और कच्छ जिले के कोने-कोने तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
सपनों के सौदागर केजरीवाल गुजरात चुनाव से पहले झूठ बोल रहे हैं : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister Smriti Irani) ने भाजपा की 'हैलो कमल शक्ति' की शुरुआत करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को सपनों का सौदागर बताया. पढ़िए पूरी खबर.
सीपीएम नेता और केरल के पूर्व गृह मंत्री कोडियेरी बालकृष्णन का निधन
केरल के पूर्व गृह मंत्री और सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन का शनिवार को निधन (Kodiyeri Balakrishnan passes away) हो गया. उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर.
यूक्रेन युद्ध के प्रभाव को कम करने के लिए मिलकर काम कर रहे भारत, फ्रांस : इमैनुएल लेनैन
भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन (French Ambassador Emmanuel Lenain) ने कहा है कि यूक्रेन में रूस का युद्ध बिना उकसावे के खुलेआम हमला है. उन्होंने कहा कि फ्रांस और भारत खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर युद्ध के नतीजों के प्रभाव को कम करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
जयशंकर विदेशी राजदूतों के साथ नवरात्रि समारोह में हुए शामिल
विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को गुजरात में विदेशी राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ नवरात्रि उत्सव में शामिल हुए. जयशंकर ने प्रतिनिधियों और राजदूतों से मुलाकात के बाद कहा, 'यह गर्व की बात है कि हम यहां विभिन्न देशों के अधिकारियों के साथ आए हैं. चूंकि नवरात्रि उत्सव चल रहा है, वे उत्सव का आनंद लेते हुए दिन बिताएंगे. वे यहां के विकास को देखकर उत्साहित हैं.' पढ़ें पूरी खबर.
केरल पुलिस को घर के पीछे मिला शव, लापता शख्स के होने की आशंका
केरल पुलिस (Kerala Police) ने अलाप्पुझा-चांगनाचेरी रोड पर एक मकान के पीछे दफन शव बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि ये लाश 26 सितंबर से लापता युवक की हो सकती है. दरअसल, केरल पुलिस के पास एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ये रिपोर्ट बिंदुकुमार की मां ने अपने बेटे के लापता होने की कराई थी. पढ़ें पूरी खबर.
पंजाब पुलिस ने ISI आतंकी मॉड्यूल के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल सदस्य है. पढ़ें पूरी खबर.
स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने गाड़े झंड़े, देश का नंबर-1 राज्य, बाकी राज्यों का हाल जानें
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश नंबर 1 पर आया है. वहीं इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. वहीं MP की राजधानी भोपाल की रैंक पिछली बार के मुकाबले सुधरी है. इस बार भोपाल ने छठवां स्थान पाया है. पिछली बार यह 7वें स्थान पर था. पढ़ें पूरी खबर.
श्रीनगर में 32 साल बाद जनता के लिए खुले सिनेमा हॉल
कश्मीर में सिनेमा जगत के पुनरुद्धार का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. श्रीनगर में सिनेमा हॉल (Cinema halls in Srinagar) शनिवार को 32 साल बाद जनता के लिए फिर से खुल गए हैं. इसके साथ ही पहले मल्टीप्लेक्स थिएटर में दो फिल्में दिखाई गईं. वे हैं- ऋतिक रोशन और सेफ अली खान की विक्रम वेध और दक्षिण भारतीय फिल्म पुण्य सेल्वन वन. पढ़ें पूरी खबर.
सितंबर में जीएसटी कर संग्रह में 26 फीसदी की वृद्धि : वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 26 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
तेलंगाना में 5 करोड़ से ज्यादा रुपयों के नए नोटों से सजाया गया माता महालक्ष्मी देवी का मंदिर
तेलंगाना में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर माता के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है. कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. नवरात्रि के अवसर पर इन रुपयों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इस साल भी तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी के मंदिर में माता महालक्ष्मी देवी के रूप को सजाया गया.यहां क्लिक कर देखें वीडियो.