आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी आज हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जुलाई को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में 'विजय संकल्प सभा' के नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के शीर्षक से ही संकेत मिलता है कि मोदी अगले साल (वर्ष 2023) तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. मोदी शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और रविवार शाम को जनसभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
केजरीवाल का गुजरात दौरा आज से, मुफ्त बिजली के मुद्दे पर करेंगे बैठक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात आएंगे तथा इस दौरान वह 'मुफ्त बिजली' के मुद्दे पर एक बैठक करेंगे और पार्टी के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद में दो दिवसीय दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी के सदस्यों संग बातचीत करेंगे. गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए केजरीवाल नीत पार्टी तैयारी कर रही है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पीएम की मौजूदगी में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : 'आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प' प्रस्ताव पारित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू हुई. मुख्यमंत्री केसीआर पीएम को रिसीव करने नहीं पहुंचे, जिस पर भाजपा ने निशाना साधा है. पहले दिन 'आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प' प्रस्ताव पारित हुआ. पढ़ें पूरी खबर.
अगर आप तेलंगाना में सरकार गिराएंगे तो हम दिल्ली से आपको उतार देंगे: CM KCR
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'भगवा पार्टी' देश में नफरत फैलाने के साथ देश के भविष्य को भी बर्बाद कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे (भाजपा) तेलंगाना में सरकार गिराएंगे तो हम दिल्ली से उन्हें उतार देंगे. यह बातें उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक बैठक में कहीं. पढ़ें पूरी खबर.
अमरावती कैमिस्ट हत्याकांड: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हुई हत्या, NIA ने शुरू की जांच
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर ही महाराष्ट्र के अमरावती में एक कैमिस्ट की हत्या दी गई. पुलिस उपायुक्त ने इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केमिस्ट की हत्या मामले की जांच एनआईए को सौंप दी. मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए की टीम अमरावती पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.
भाजपा कर रही है 'रचनात्मक' राजनीति, विपक्षी दलों की भूमिका 'विनाशकारी': नड्डा
भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू हुई (BJP national executive meeting). पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.