आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
Amul और Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, नई दरें बुधवार से होंगी लागू
अमूल और मदर डेयरी ने दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है. बढ़ी हुई दर 17 अगस्त (बुधवार) से लागू होगी. दूध की बढ़ी हुईं नई दरों के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Savarkar Poster controversy .... मंत्री ने कहा, सावरकर का पोस्टर लगाने में कोई हर्ज नहीं, कांग्रेस भड़की
वीर सावरकर के पोस्टर को हटाने को लेकर कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. यहां पर गुरुवार तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि सावरकर के पोस्टर लगाने में कोई हर्ज नहीं है. कांग्रेस ने आलोचना की है. पढ़ें पूरी खबर
महागठबंधन 2.0 में भी नीतीश पावरफुल, अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को मिला स्वास्थ्य..देखें विभागों की लिस्ट
नीतीश कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. CM Nitish Kumar ने गृह विभाग अपने पास रखा है, जबकि Deputy CM Tejashwi Yadav को स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.पढ़ें पूरी खबर
LAC पर सेना ने मजबूत की अपनी स्थिति, पैंगोंग झील में लैंडिंग क्राफ्ट का शक्ति प्रदर्शन
भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सेना ने पैंगोंग झील में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. सेना ने यहां पर लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट क्षमता का प्रदर्शन किया. इस क्राफ्ट के जरिए सेना झील के किसी भी इलाके में तुरंत मूव कर सकती है. landing craft at pangong lake. पढ़ें पूरी खबर
पंचायत 35 साल से अधिक उम्र के अविवाहितों के लिए वेबसाइट शुरू करेगी
केरल के एक पंचायत ने उन युवाओं की शादी करवाने का जिम्मा उठाया है, जिनकी उम्र 35 साल से अधिक हो चुकी है. पंचायत का कहना है कि अगर किसी भी पक्ष को आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी, तो वह उसकी मदद करेगा. पंचायत की वेबसाइट में जाति और धर्म आधारित श्रेणी नहीं होगी, लेकिन जो लोग अपने विवरण में जाति और धर्म शामिल करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर
बिल्कीस बानो के दोषियों की रिहाई पर भड़के ओवैसी, तो विहिप ने दी चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात सरकार ने कुछ दोषियों को सजा में छूट देने के फैसले को AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जिस प्रकार मुसलमानों को भड़काने के लिए उपयोग किया है, वह घोर निंदनीय है. ये बात विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ही यह निर्णय लिया है. उन्होंने आगे क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत केवरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर की ये रिपोर्ट
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद
अनंतनाग जिले के पहलगाम फ्रिसलान चंदनवाड़ी रोड इलाके में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बल के सात जवानों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अनंतनाग में बस हादसे में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पढे़ं पूरी खबर