दिल्ली

delhi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हैदराबाद दौरा, IPL 2022 में खिलाड़ियों की नीलामी, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Feb 13, 2022, 5:01 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 8:24 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

ईटीवी भारत टॉप न्यूज
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैदराबाद में आज रामानुजाचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां 'स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी' (Statue Of Equality) परिसर के पास आज श्री रामानुजाचार्य की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- IPL Mega Auction: उभरते सितारों पर बड़ा दांव, कोलकाता से चेन्नई तक जानें टीमों की लेटेस्ट स्थिति

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. जबकि कुल 10 खिलाड़ियों को यहां चल रही नीलामी (IPL Mega Auction) के पहले दिन शनिवार को 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की धनराशि में खरीदा गया. पढ़ें खबर

2- West Bengal : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र स्थगित किया, टीएमसी ने विरोध जताते हुए कहा- अभूतपूर्व कदम

पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक गंभीर संकट की स्थिति पैदा हो गई, जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal governor, Jagdeep Dhankar) ने 12 फरवरी, 2022 से राज्य विधानसभा का सत्रावसान करने के अपने (Unprecedented Step) फैसले की घोषणा की. संयोग से, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को राज्यपाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश करना था. पढ़ें पूरी खबर.

3- उत्तराखंड : सीएम धामी का ऐलान, सत्ता में आते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि बीजेपी के सत्ता में वापसी करते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

4- PIL in SC: लागू हो यूनिफॉर्म ड्रेस कोड नहीं तो कल नागा साधु भी कॉलेजों में ले सकते हैं प्रवेश

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab controversy continues in Karnataka) के बीच उच्चतम न्यायालय में शनिवार को एक जनहित याचिका दायर (PIL in SC) की गई. जिसमें समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय अखंडता के वास्ते पंजीकृत शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए समान पोशाक संहिता (uniform dress code) लागू करने का केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देने का आग्रह किया गया है. पढ़ें खबर

MUST READ :

1. राहुल बजाज ने कभी शाह को सुनाई थी खरी-खरी, 'आपकी सरकार में डर का माहौल है'

बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. राजनीतिज्ञ और उद्योगपति राहुल बजाज अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए काफी चर्चा में भी रहे. गौर हो कि गृह मंत्री अमित शाह के सामने राहुल बजाज ने कह दिया था कि 'आपकी सरकार में लोग आलोचना करने से डरते हैं.' पढ़ें पूरी खबर

2. रिसेप्शन के दिन ब्रेन डेड हुई बेटी के माता-पिता ने किए अंगदान

दुख की घड़ी में कम लोग ही होते हैं जो दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने की सोच पाते हैं. कर्नाटक के एक परिवार ने भी कुछ ऐसा किया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. जानिए क्या है मामला.पढ़ें खबर

3. भारत-चीन सीमा पर माइनस 40 डिग्री में ड्रैगन से मुकाबले को तैयार हिमवीर

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवान -40 डिग्री तापमान में भी मुस्तैद हैं और दुश्मन देश से निपटने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. समुद्र तल से 17 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे पर हमारे हिमवीर सीमा की निगहबानी कर रहे हैं. पढ़ें खबर

4. आश्चर्यजनक! मध्य प्रदेश में मिले डायनासोर के अंडे

मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा रेंज में डायनासोर के अंडे (Dinosaurs Egg found in MP) मिलने की पुष्टि हुई है. यह अंडे एक करोड़ साल पुराने बताये जा रहे हैं. इसका वजन 25 से 40 किलो तक है. वन विभाग ने उस क्षेत्र को संरक्षित करने के आदेश दिए हैं. पढ़ें खबर

SPECIAL :

1 - फलौदी सट्टा बाजार का आकलन, यूपी में होगी बीजेपी की वापसी, पंजाब में 'आप' आगे

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन सामने आया है. इसमें यूपी में नुकसान के साथ बीजेपी की वापसी की उम्मीद जताई गई है. जबकि उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस में कड़े मुकाबले का अनुमान लगाया गया है. फलौदी के सट्टा बाजार ने गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने यानी त्रिशंकु विधानसभा का अंदेशा जताया है. पढ़ें पूरी खबर.

2-नगा, मैतेई और बागी मणिपुर में तय करेंगे बीजेपी का भविष्य

मणिपुर में राज्य विधानसभा चुनाव 2022 बीजेपी के लिए भी खास है. मणिपुर में जीत के बाद ही उसे पूर्वोत्तर के 4 अन्य पहाड़ी प्रदेशों में सफलता की राह मिलेगी. मगर उसके लिए अफ्स्पा (AFSPA), नगा, मैतेई के बीच संतुलन साधने की चुनौती बनी है. इसके अलावा बागियों से निपटना भी आसान नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर

VIDEO :

1- शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर का देखें वीडियो

महाराष्ट्र के कोयना बांध के शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर (SAMBAR) का एक वीडियो सामने आया है. पर्यटकों ने इसे कैमरे में कैद किया है. दरअसल कुछ पर्यटक और ट्रैकर्स कोयना (Koyna) जलाशय में वसोटा किले की तरफ नाव (बोट) से जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें ये सांभर शिवसागर जलाशय के एक तरफ से दूसरी तरफ तैरता हुआ दिखाई दिया.देखें वीडियो

2- छेड़खानी से परेशान छात्रा ने छात्र की बेल्ट से की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के परभणी जिले के सेलू कस्बे में लड़के द्वारा लगातार छेड़खानी किए जाने से परेशान होकर कॉलेज की छात्रा ने उसकी बेल्ट से जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. देखें वीडियो

Last Updated : Feb 13, 2022, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details