आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- पीएम मोदी आजगुजरात में होने वाले निवेशक सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में होने जा रहे निवेशक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन को कबाड़ में बदलने के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए निवेश आमंत्रित करने को लेकर इस निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.पढ़िए पूरी खबर..
कल की बड़ी खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - विपक्षी दलों को आठ केंद्रीय मंत्रियों का जवाब, हंगामा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी व अनुराग ठाकुर सहित 8 केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. हंगामा और अमर्यादित व्यवहार करने का विपक्ष पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि संसद में नियम तोड़ने व इस तरह का बर्ताव करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसा न कर सके.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
2 - संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो
संसद का मॉनसून सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया है. अब सरकार और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. दो दिन पहले राज्य सभा में मार्शलों और सांसदों के बीच हुई गहमागहमी का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें विपक्षी दल की एक महिला सांसद महिला मार्शल को धक्का देते हुए दिख रहीं हैं. कौन हैं ये सांसद और क्या कुछ हुआ सदन में, जानने के लिए क्लिक करें.
3- विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक किया पैदल मार्च, जताया विरोध
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का संग्राम अब सड़क पर दिखाई दे रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में 15 विपक्ष दलों के नेताओं ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर.
4 - जीएसएलवी-एफ 10 भू-अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में रहा विफल
इसरो के अनुसार 51.70 मीटर लंबे रॉकेट जीएसएलवी-एफ10/ईओएस-03 ने 26 घंटे की उलटी गिनती के समाप्त होने के तुरंत बाद सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड (प्रक्षेपण स्थल) से सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी. पहले और दूसरे चरण में रॉकेट का प्रदर्शन सामान्य रहा था. लेकिन क्रायोजेनिक अपर स्टेज तकनीकी खराबी के कारण पूर्ण नहीं हो पाई.पढ़िए पूरी खबर.
5 -'जिंदा' है चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर, ढूंढ लिया चांद पर पानी !
भारत के दूसरे चंद्र मिशन 'चंद्रयान-2' ने चंद्रमा पर पानी के अणुओं की मौजूदगी का पता लगाया है. मिशन के दौरान प्राप्त आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. इसरो ने चंद्रमा के अनछुए पहलुओं का पता लगाने के लिए चंद्रयान-2 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से रवाना किया था. पढ़िए पूरी खबर.
6- अब यूपी में 'खेला होबे दिवस', TMC ने की पूरी तैयारी
प. बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान 'खेला होबे' का नारा देने वाली टीएमसी 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' मनाएगी. टीएमसी ने बंगाल और त्रिपुरा के बाद यूपी में भी इस दिवस को मनाने का एलान कर दिया है. टीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार अगर इसकी इजाजत नहीं देती है तो स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा टीएमसी से डरी हुई है. क्या यूपी सरकार इजाजत देगी, पढ़ें पूरी खबर.
7- उद्योगपतियों से पीएम का आह्वान, जोखिम उठाएं, आत्मनिर्भर भारत आपके बिना सफल नहीं हो सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है ऐसे में उद्योगों को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है.क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर.
8-Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्या है पूरा विवाद
अभी तक केंद्र सरकार से दो-चार कर रही ट्विटर इंडिया की अदावत अब कांग्रेस से हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पांच बड़े नेताओं के अकाउंट ब्लॉक करने पर पार्टी ने नये अंदाज में विरोध जताया है. कांग्रेस की दलील अगल है तो ट्विटर का पैमाना कुछ और ही कहानी कह रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.
9 -इन पांच सरकारी कंपनियों का होगा निजीकरण, वित्त मंत्री बोलीं- अर्थव्यवस्था के लिए उठाएंगे हर कदम
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है. यहां तक कि महामारी के दौरान भी सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की पांच कंपनियों का निजीकरण इसी साल किया जाएगा. कौन-कौन सी हैं यह कंपनियां, जानने के लिए क्लिक करें.
10- संसद में हंगामा : चिट्ठी में छलका मार्शलों का दर्द, सांसद ने की गला घोंटने की कोशिश
राज्यसभा में हुआ हंगामा सरकार और विपक्ष के बीच विवाद का कारण बन गया है. इस बीच गतिरोध में शामिल मार्शल द्वारा निदेशक (सुरक्षा), संसद सुरक्षा सेवा, राज्यसभा सचिवालय को लिखे पत्र से अधिक विवरण सामने आया है.इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
अगर आरक्षण की सीमा 50 फीसदी के पार हुई, तो भारत में तेज होगा ब्रेन ड्रेन?
क्या सिर्फ विदेश की चमक और मोटी इनकम के कारण भारतीय प्रतिभाएं विदेश जाती हैं. या फिर भारत के सामाजिक और राजनीतिक हालात भी उन्हें परदेसी बनने के लिए प्रेरित करते हैं. क्या आरक्षण की व्यवस्था के कारण भारत से ब्रेन ड्रेन हो रहा है ? संसद में 127वें संविधान संशोधन विधेयक के दौरान आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की गई. एक बार फिर जब आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से अधिक करने की वकालत की जा रही है, यह बहस दोबारा जिंदा हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.
SPECIAL :
1- TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप, facebook को पीछे छोड़ा
चीनी एप टिकटॉक फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले सोशल मीडिया एप बन गया है. हालांकि भारत में इसे सरकार ने पहले ही बैन कर दिया था.जानिए पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1- परिवारवाद-जातिवाद से मुक्त होकर विकासवाद के पथ पर बढ़ता यूपी : दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हो, लेकिन सियासत की बिसात पर मोहरे सजने शुरू हो गए हैं. सरकार और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जुट गये हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. चुनावी रणनीति पर क्या है भाजपा की बिसात, क्लिक कर देखें उनका पूरा साक्षात्कार.
2- ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले रवि दहिया दो साल से नहीं गए हैं घर
टोक्यो ओलंपिक में 57 किलो वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया ने बताया कि ओलंपिक का अनुभव काफी अच्छा रहा. पहली बार इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म करने से आत्मविश्वास भी बढ़ा है. परफॉर्मेंस को लेकर दहिया ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद दिया. और क्या कुछ कहा उन्होंने, कैसे की थी पूरी तैयारी,जानने के लिए क्लिक करें.