आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - Tokyo Olympics Day 13: इतिहास रचने से एक कदम दूर मुक्केबाज सहित इन खिलाड़ियों से उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत ने अब तक कुल दो मेडल अपने नाम किया है. वहीं महिला बॉक्सिंग में भी भारत का एक मेडल पक्का है. आज सबकी नजरें महिला हॉकी पर टिकी होंगी. क्या भारत इतिहास रचेगा या फिर परिणाम कुछ और होंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- कोरोना को लेकर आठ राज्यों में स्थिति संतोषजनक नहीं
कोरोना को लेकर लोग जितने लापरवाह होते जा रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके प्रति सचेत किया है. आठ राज्यों में स्थिति अभी भी संतोषजनक स्थिति नहीं है. 18 जिले विशेष रूप से संवेदनशील बताए गए हैं. विस्तार से जानते हैं इन खबरों के बारे में.
2- MP में बिगड़े हालात : बाढ़ की चपेट में आए 1171 गांव, बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ प्रभावित शिवपुरी जिले में तीन लोग करीब 24 घंटे तक पेड़ पर फंसे रहे और पांच लोगों को बचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते ग्वालियर-चंबल इलाके में 1171 गांव प्रभावित हुए हैं. राज्य के कुछ राज्यों में स्थिति नियंत्रित करने के लिए सेना की मदद भी मांगी गई है. रेलवे ट्रैक पर पानी आने से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है. विस्तार से जानें पूरी खबर.
3- ब्राह्मण सम्मेलन के बाद 'दलित स्वाभिमान यात्रा', ये है यूपी की सियासत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जातियों को लेकर खुलेआम राजनीति हो रही है. पहले ब्राह्मण सम्मेलन हुआ, और अब दलितों को लेकर स्वाभिमान यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस ने इसकी घोषणा की है. वह किस तरीके से भाजपा के दलित वोट पर हमला करेगी और किस तरह से बसपा के कोर वोट पर हाथ डालेगी, पढ़िए विस्तार से खबर.
4- भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार के सामने लगा दी सवालों की झड़ी
अपनी ही सरकार, खासकर कृषि मंत्रालय, से भाजपा सांसद राजीव प्रतार रुडी नाराज दिखे. उनकी नाराजगी लोकसभा में सवालों के जरिए दिखी. इन सवालों के जवाब कृषि राज्य मंत्री को देते नहीं बन रहे थे, तब कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने खुद मोर्चा संभाला. क्या था सवाल, और कृषि मंत्री ने कैसे दिया इसका जवाब, क्लिक कर जानें.
5- दिल्ली के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है. कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इस प्रस्ताव के अनुसार, अब हर महीने विधायकों को वेतन और भत्ते के रूप में 90 हजार रुपए मिलेंगे. क्या इस प्रस्ताव को उप राज्यपाल की मंजूरी मिलेगी, पढ़िए पूरी खबर.
6 -असम में नाकेबंदी के चलते मिजोरम में चिकित्सा आपूर्ति बाधित, केंद्र से हस्तक्षेप की अपील
मिजोरम सरकार ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 परीक्षण किट समेत चिकित्सा आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. लालथंगलियाना से खास बातचीत की है. देखिए उन्होंने क्या कहा.