आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- आज संसद में फिर हंगामे के आसार, कांग्रेस उठा सकती है नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील किए जाने का मुद्दा
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में श्रीमद राजचंद्र मिशन, धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
-- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार नशे से आजादी- राष्ट्रीय युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को किया सील
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बीच ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन कार्यालय को सील कर दिया है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पढे़ं पूरी खबर
Rahul Gandhi Karnataka Visit : मठ के संत ने कहा- देश के पीएम बनेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार रात को राहुल गांधी हुबली हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बुधवार को डी. के. शिवकुमार और के. सी वेणुगोपाल के साथ चित्रदुर्ग में श्री मुरुघा मठ में संतों से मुलाकात की, जहां उन्हें एक संत ने राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. पढे़ं पूरी खबर
भारत के पास सबसे अधिक वेटलैंड्स, 10 नई साइटों को रामसर में मिली जगह
वेट लैंड यानी आर्द्रभूमि के मामले में भारत का स्थान दुनिया में सबसे ऊपर है. चीन की भौगोलिक सीमा अधिक होने के बावजूद भारत और चीन, दोनों के यहां वेट लैंड बराबर की संख्या में हैं, जिसे रामसर सूची में जगह मिली है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सूची में भारत के 10 नए वेटलैंड्स को जगह मिली है. इनकी संख्या अब 64 हो गई है. रामसर सूची का उद्देश्य आर्द्रभूमि के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को विकसित करना और उसे बनाए रखना है.पढे़ं पूरी खबर
Monsoon Session 2022 : सरकार ने वापस लिया पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, पेश होगा नया विधेयक
केंद्र सरकार ने संसद में साल 2019 में लाए गए व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बिल को वापस ले लिया है. भारत सरकार ने साल 2019 में लोकसभा में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 पेश किया था. पढे़ं पूरी खबर
2018 से 2020 के बीच UAPA के तहत 4,690 गिरफ्तारी, 149 दोषी ठहराए गए: सरकार
आतंकवाद विरोधी कानून 'यूएपीए' के तहत 2018 से 2020 के बीच कुल 4,690 लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इनमें से सिर्फ 149 को दोषी ठहराया गया था. गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह जानकारी दी. पढे़ं पूरी खबर
आजादी का अमृत महोत्सव : ताजमहल सहित देश के सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगी फ्री एंट्री