आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, पेश किया सरकार बनाने का दावा
लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें, हाल में संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने कुल 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की थी और भाजपा को लगातार दूसरी बार जनादेश मिला है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. पढ़ें पूरी खबर.
--केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री लाल किले में भव्य दस दिवसीय 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' का उद्घाटन करेंगी. भारत भाग्य विधाता देश की विरासत का उत्सव मनाएगा, भारत के हर हिस्से की संस्कृति देखने को मिलेगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
- उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, ड्राफ्ट बनाने के लिए जल्द बनेगी कमेटी
उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया है. इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी जल्द से जल्द गठित की जाएगी. समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा. पढ़ें पूरी खबर.
- OIC में 'कश्मीर राग' पर बोला भारत, अप्रासंगिक हुआ इस्लामिक देशों का संगठन
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक देशों की संगठन की बैठक में कश्मीर और भारतीय मुसलमानों पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के बहकावे में दिए गए ऐसे बयानों के कारण ओआईसी अप्रासंगिक हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.
- कश्मीरी पंडित फिर SC पहुंचे, नरसंहार की दोबारा जांच कराने की अपील
कश्मीरी पंडितों की संस्था 'रूट्स इन कश्मीर' ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है (Kashmiri pandits organisation moves sc). संस्था ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की अपील की है.पढे़ं पूरी खबर.
- सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court Of India) ने गुरुवार को मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh) की याचिका को महाराष्ट्र पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bauru Of Investigation) (CBI) में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए राज्य सरकार को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकी के संबंध में सभी रिकॉर्ड केंद्रीय एजेंसी को हस्तांतरित करने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.
- उत्तराखंड के सबसे 'गरीब' मंत्री भी करोड़पति, सीएम भी इसमें शामिल
इस बार उत्तराखंड मंत्रिमडंल में शामिल हुए सभी मंत्री करोड़पति हैं. वहीं, सीएम धामी की संपत्ति भी करोड़ों में है. ऐसे में देखना होगा कि उत्तराखंड की जनता की गरीबी और बेरोजगारी कितनी जल्द दूर होती है. क्योंकि प्रदेश को नई धामी कैबिनेट से बहुत उम्मीदें हैं. पढे़ं पूरी खबर.